
पुलिस की गाड़ी पर बैठ सिगरेट पीना युवक को पड़ा भारी।।
बोनट पर बैठ सिगरेट पीते फ़ोटो सोशल मीडिया पर किया था अपलोड।।
सोशल मीडिया पोस्ट का दून पुलिस ने लिया संज्ञान युवक की उतारी खुमारी।।
अब थानें में गाड़ी के सामने बैठ खिंचवानी पड़ी फ़ोटो।।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया अरेस्ट।।
ऋषिकेश का ही रहने वाला है आरोपी सामवेद चौबे।।
सोशल मीडिया पर लाइक,कमेंट और दोस्तों में रौब जमाना पड़ा भारी।।
पुलिस की खड़ी गाड़ी पर हाँथ में सिगरेट लिए खिंचवाई थी फ़ोटो।।
SSP अजय सिंह ने युवाओं से अमर्यादित कार्य न करने की अपील।।
क्योंकि कानूनी कार्यवाही से भविष्य पर पड़ेगा बुरा असर।।




