
उत्तराखंड पुलिस के ASI के बेटे का अंडर 14 में सिलेक्शन।।
पुलिस मुख्यालय में तैनात हैं ASI साजिद अली।।
उत्तराखंड स्टेट क्रिकेट अंडर 14 टीम में हुआ सिलेक्शन।।
देहरादून सहसपुर भुड्डी गावँ के रहने वाले अयान अली की मेहनत लाई रंग।।
पिछले 5 सालों से सिलेक्शन के लिए ये बच्चा कर रहा था प्रैक्टिस।।
जी एस आर क्रिकेट अकादमी में अयान कर रहा है प्रैक्टिस।।
अयान टीम में अपनी लेग ब्रेक बॉल से सबको करता है प्रभावित।।
अयान के कोच प्रसोंजित और बी एन अग्रवाल का भी अहम योगदान।।




