
उत्तराखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सुराज सेवा दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज पुलिस मुख्यालय का घेराव किया। संगठन के अध्यक्ष रमेश जोशी ने उत्तराखंड प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए ड्रग्स फ्री स्टेट बनाने के लिए चलाये जा रहे अभियान को फेल बताया।इसके साथ ही लूट,चोरी और बढ़ती हत्याओं की घटना कम होने की बजाए बढ़ रही है जबकि आवाज उठाने वालों को झूठे मुकदमों में फँसाया जा रहा है। इतना ही नही कई जिलों के एसएसपी अपने ही DGP के आदेशों को हवा में उड़ा दे रहे है ऐसा आरोप सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष ने लगाए है उन्होंने कहा कि कई दारोगा इंस्पेक्टर तो ऐसे है जिनका पहाड़ ट्रांसफर हो चुका है लेकिन कप्तान उन्हें रिलीफ नही कर रहे हैं जिससे साफ है कि SSP अपने ही सीनियर अधिकारियों के आदेशों को ठेंगा दिखा मन मर्जी कर रहे हैं उन्होंने कहा कि ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 पूरी तरह से फेल हो चुका है सुराज सेवा दल ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कानून व्यवस्था नहीं सुधरी तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।




