ऊधमसिंह नगर
स्टोन क्रेसर मालिक की हत्या मामलें गठित SIT,SP क्राइम अभय प्रताप सिंह कर रहे लीड

स्टोन क्रेसर मालिक की हत्या मामलें में SSP मंजुनाथ टीसी ने गठित की SIT।।
SP क्राइम अभय प्रताप सिंह को सौंपी कमान, लीड कर रहे गठित की गई SIT।।
SIT में 1 सीओ,1 इंस्प्केटर,6 दारोगा और 5 कॉन्स्टेबल शामिल।।
SOG काशीपुर,रुद्रपुर सर्विलांस टीम,होटल ढाबों को चेक करने और CCTV मोनेटरिंग के लिए बनाई गई अलग अलग टीमें।।
अभी तक मिले घटना से जुड़े CCTV वीडियो का किया जा रहा अवलोकन।।
बदमाशों को पकड़ने के लिए घटना स्थल के आस पास लगे CCTV वीडियो को खंगाला रही पुलिस।।
CCTV में कैद हुई पूरी वारदात मोटरसाइकल पर सवार दिखे 2 बदमाशों।।
SSP उधमसिंहनगर मंजुनाथ टीसी का दावा जल्द कानून के शिकंजे में होंगे हत्यारे।।
UDN पुलिस को बदमाशों के बारे में लगे अहम सुराग।।
कुंडा थाना क्षेत्र में आज सुबह मोटरसाइकल सवार 2 बदमाशों ने गोली मार की थी हत्या।।




