
नशा मुक्ति केंद्र में संदिग्ध युवक की मौत मामलें में हंगामा।।
परिजन सहित स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रख लगाई न्याय की गुहार।।
नशा मुक्ति केंद्र के जिम्मेदार लोगों पर बेटे सिद्धू की हत्या का लगाया आरोप।।

मृतक युवक के शरीर पर नजर आ रहे कई चोट के निशान।।
नशा मुक्ति केंद्र में मृतक युवक सिद्धू के साथ बर्बरता करने का परिजनों ने लगाया आरोप।।
सड़क जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसपी सिटी सरिता डोभाल और सिटी मजिस्ट्रेट।।

मृतक के परिजनों को समझा बुझा कर दिया कार्यवाही का अस्वाशन खुलवाया जाम।।
शहर भर में बिना नियम कानून के धड़ल्ले से संचालित हो रहे कई नशा मुक्ति केंद्र।।
ड्रग एडिक्ट ही संचालित कर रहे नशा मुक्ति केंद्र…सूत्र
पूर्व में भी तमाम नशा मुक्ति केंद्रों में युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में हो चुकी मौत।।
नशा मुक्ति केंद्रों में उपचार के लिए आए लोगों के साथ बर्बरता बरतने की बातें आ रही सामने।।
क्या नशे से निजात दिलाने की आड़ में यूंही खेला जाता रहेगा लोगों की जान के साथ खिलवाड़।।
बीते दिनों शिमला बाईपास के नशा मुक्ति केंद्र में भी संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी युवक की मौत।।
तमाम घटनाएं सामने आने के बावजूद पुलिस और प्रशासन ले सका कोई मजबूत फैसला।।
शहर में संचालित हो रहे तमाम रिहेब सेंटर नही कर रहे मानकों का पालन..डॉ मुकुल शर्मा(काउंसलर)
तमाम रिहेब संचालक पहले खुद थे नशे की जद में अब चला रहे नशा मुक्ति केंद्र।।




