
त्यौहारी सीजन को देखते हुए अलर्ट मोड़ पर दून पुलिस।।
ज्वैलरी शॉप शोरूम मालिकों के साथ थानाध्यक्ष बसंतविहार के द्वारा की गई बैठक।।
बैठक में त्यौहारी सीजन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को अपने स्तर पर भी पुख्ता करने के निर्देश।।
थानाध्यक्ष अशोक राठौर ने सभी को दी सुरक्षा के लिहाज से टिप्स।।
काम करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा ट्रेनिंग, शोरूम में सुरक्षा कर्मी की तैनाती।।
किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधियों की तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील।।
सभी बिलिंग और ट्रांजेक्शन डिजिटल रिकॉर्ड में रखने की टिप्स।।
मजबूत शटर,दरवाजे,ऑटोमैटिक लॉकिंग सिस्टम के साथ ही ग्रिल लॉकर सुरक्षा बनाने की करें व्यवस्था।।
पूर्व में घटित हो चुकी घटनाओं से सबक लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था के रखें जाए इंतजाम।।
सभी जगह चालू हालत में CCTV रखने और DVR को सुरक्षित स्थान के साथ क्लाउड स्टोरेज डेटा रखने की सलाह।।



