देहरादून
दून में 21 सितंबर से होने वाले क्रिकेट मैचों की सुरक्षा में मद्देनजर SSP ने किया स्टेडियम का निरीक्षण

देहरादून में 21 से 25 सितंबर तक चलेगी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज।।
सीरीज में भारत सहित कई देशों के लेजेंड खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग।।
सुरक्षा के मद्देनजर SSP दलीप सिंह कुँवर ने किया अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण।।
निरीक्षण में मौजूद SP सिटी,CO ट्रैफिक,CO रायपुर सहित थाना पुलिस को दिए ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश।।
क्रिकेट मैचों में भारी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की आशंका।।
आने वाले वाहनों के लिए रूट डाइवर्ट प्लान पार्किंग की व्यवस्था और सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम।।
स्टेडियम में आने वाले सभी मुख्य चौराहों मार्गो पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश।।
SSP दलीप सिंह कुँवर ने संयोजकों से भी स्टेडियम में व्यवस्था बनाए रखने की कही बात।।




