ऊधमसिंह नगरहरिद्वार
एक महीने से पीछे लगी STF को आज मिली सफलता,2 बाघों की खाल के साथ चार तस्कर अरेस्ट,पूछताछ जारी

उत्तराखंड
उत्तराखंड STF ने किया चार दुर्दांत वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार।।
वन्य जीव तस्करों से दो बाघों की खाल भी बरामद।।
संवेदनशीलता को देखते1 हुए हरिद्वार लक्सर वन क्षेत्र में वन्य जीव तस्करों से की जा रही पूछताछ।।
पिछले एक महीने से इन वन्य जीव तस्करों की धरपकड़ के लिए पीछे लगी थी टीम।।
पुलिस के मुताबिक यूपी उत्तराखंड के कुख्यात शातिर तस्कर तोताराम का बेटा हरद्वारी भी शामिल।।
उत्तराखंड STF और वाइल्ड लाइफ दिल्ली टीम बाजपुर से कर रही थी पीछा हरिद्वार में दबोचा।।
उत्तराखंड STF और वाइल्ड लाइफ दिल्ली टीम की संयुक्त कार्यवाही, जुटाई जा रही महत्वपूर्ण जानकारी।।




