
कुख्यात वाल्मिकी गैंग के खिलाफ STF का सफल ऑपरेशन।।
प्रवीण वाल्मिकी गैंग के दो सदस्यों को STF ने किया अरेस्ट।।
मिली सूचना पर हरिद्वार क्षेत्र से पकड़े गए मनीष उर्फ बॉलर और पंकज अष्टवाल।।
गैंग के सक्रिय बदमाश करोडों की पार्किंग संपत्ति कब्जाने का कर रहे थे काम।।
अवैध रूप से संपत्तियों को कब्जाने के लिए कर चुका कई हत्याएं।।
प्रवीण वाल्मिकी रह चुका है सुनील राठी गैंग का सदस्य।।
हरिद्वार के थाना गंगनहर में करवाया गया मुकदमा दर्ज।।
एसएसपी STF नवनीत भुल्लर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामलें का खुलासा।।




