देहरादून
दारोगा की बेटी उमंग ने भी बोर्ड परीक्षा में मारी बाजी,डॉक्टर बनने का है लक्ष्य

देहरादून…
देहरादून की बेटी उमंग ने भी दसवीं की परीक्षा में पाए 97 प्रतिशत अंक।।
बेटी की मेहनत और लगन से पढ़ाई करने का नतीजा देख परिवार वाले भी बेहद खुश।।
दसवीं की छात्रा उमंग चौधरी के 97% अंक आने पर माता-पिता ने बांटी मिठाई।।
स्कूल के अध्यापकों ने भी दी छात्रा उमंग को बधाई।।
देहरादून के ICSE बोर्ड(Ann Mary स्कूल)में पढ़ाई कर रही है होनहार छात्रा उमंग।।
उमंग का लक्ष्य डॉक्टर बन करना चाहती है सभी जरूरतमंदों की सेवा।।
उमंग के पिता डालेंद्र चौधरी उत्तराखंड पुलिस में दारोगा है जो वर्तमान देहरादून में तैनात हैं।।




