
उत्तराखंड के इस PCS अधिकारी के खिलाफ सुराज सेवा दल ने खोला मोर्चा।।
PCS से IAS पद के लिए होने वाले प्रमोशन को लेकर सुराज सेवा दल खड़े किए सवाल।।
प्राथमिक जाँच के बाद विजिलेंस ने खुली जाँच के लिए लिखा था शासन को पत्र।।
बावजूद इसके निधि यादव को IAS बनाने के लिए प्रमोशन की चलाई गई फ़ाइल।।
UPSC की तरफ से भी मामलें का संज्ञान ले शासन को लिखा गया पत्र।।
मामलें को लेकर सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस।।
विजिलेंस द्वारा लिखे पत्र में खुली जांच की बात कही गई थी लेकिन शासन द्वारा मामलें को दबा दिया गया।।
सुराज सेवा दल के जोशी ने निधि यादव पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप लगाते हुए परमोशन पर रोक लगाने की मांग।।
वही जोशी ने कहा कि अगर उत्तराखंड सरकार ने एक्शन नही लिया तो सुराज सेवा दल सड़कों पर उतर आंदोलन करने को मजबूर होगा।।




