
सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में सोमवार को एम डी डी ए का घेराव कर उपाध्यक्ष से किए कई सवाल , MDDA नक्शा पास कराने के एवज में जो शुल्क लेते हैं उसका उपयोग कहां किया जाता है… कितने पार्क कितनी पार्किंग कितनी सड़कें आपने आम जनमानस के लिए मुहैया करा चुके है… आवासी योजनाओं पर आपकी मैनेजमेंट बुक कहां है आज तक जो भी नोटिस काटे क्या उस पर विधि पूर्वक कार्यवाही हुई… जिन होटलों के नक्शे आवासीय होमस्टे में पास है क्या उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है… एमडीडीए के पास अपने कार्यालय के लिए भी पार्किंग पूरी क्यों नहीं है… जेई नोटिस काटकर धन उगाही का कार्य कर रह हैं क्या आपके संज्ञान में नहीं है अगर है तो क्यों नहीं आप कार्यवाही करते हैं.. कमिश्नर महोदय के आदेश के बाद भी फाइल समय से क्यों नहीं पहुंचती ऐसे मामलों पर क्यों कार्यवाही नहीं कार्यवाही होती… सरकारी संपत्ति पर भूमाफिया प्लाट काटकर बेच देते हैं। आप तब तक कोई कार्यवाही नहीं करते जब तक कॉलोनी बिक नहीं जाती लेकिन जब लोग घर मकान बना लेते है तो MDDA द्वारा कार्यवाही का डर दिखा परेशान किया जाता है पहले से ही आप बिना नक्शा पास कॉलोनी की रजिस्ट्री पर रोक क्यों नहीं लगा देते…जब कोई शिकायत करता है तो भूमाफिया पुलिस से मिलकर उस पर ब्लैकमेलिंग का मुकदमा पंजीकृत करवाने का प्रयास करते हैं और कभी-कभी करवा भी देते हैं एमडीडीए सरकारी संपत्ति की सुरक्षा के लिए नगर निगम भेज देती है नगर निगम राजस्व के पास भेज देती है क्या आप सब लोग मिलकर इस जिम्मेदारी को नहीं निभा सकते… जिसके संज्ञान में पहले आ जाए क्या वह सरकारी संपत्ति की सुरक्षा नहीं कर सकते क्यों आप लोग गरीबों के लिए छोटे-छोटे घरों के लिए आपके पास मानक हैं लेकिन बड़े बड़े बिल्डर अमीरों के लिए कोई नियम कानून नहीं ऐसे कई सवाल खड़े करते हुए सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश की बात करते हैं और प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है अगर एमडीडीए ने तत्काल प्रभाव से उन अधिकारियों के ऊपर कार्रवाई नहीं की जो भू माफियाओं को संरक्षण देते है या उनके साथ मिलीभगत कर खेल कर रहे है तो सुराज सेवा दल पूरे प्रदेश में जन आंदोलन करेगा और इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शहरी विकास मंत्री शहरी विकास सचिव उपाध्यक्ष और अधिकारियों की होगी
इस अवसर पर कावेरी रेखा पूजा नेगी सुनीता सरला नीतू शहालम सूचित अग्रवाल नितेश मोहिनी शौर्य मोनिका उज्जवल लक्ष्मण दिलशाद मेहरबान कुर्बान वसीला जैनुल अयान वरुण कृष्णा पीयूष रिंकू आशीष मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे…




