उधमसिंहनगर में हुई चोरी के मामलें में अब तक कि सबसे बड़ी बरामदगी 3 अरेस्ट

उधमसिंहनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा।।
प्लानिंग कर 60 लाख कीमत के टायर ट्रक में लोड कर फरार हुए थे चोर अरेस्ट।।
रुद्रपुर से झारखंड पहुंचाने थे 60 लाख कीमत के 250 टायरों का आर्डर।।

SOG उधमसिंहनगर और रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को मिली कामयाबी।।
शातिर पेशेवर चोरों की तलाश में 4 राज्यों के टोल और 800 CCTV खांगालने पर मिला सुराग।।

यूपी के अमरोहा में स्थित गोदाम से UDN पुलिस ने बरामद किए 60 लाख के 248 नग टायर।।
40 लाख का ट्रक भी पुलिस ने किया बरामद,नंबर प्लेट बदल कर ठिकाने लगाने की फिराक में थे चोर।।
नकली नाम अब्दुल मुतलीब बता कर नौकरी पर काम करने आये थे आरोपी।।
आरोपी चालक अब्दुल का सही नाम अमीर आलम और कंडक्टर बनने वाला शाने आलम अरेस्ट।।
यूपी के अमरोहा से ही पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले तसब्वुर आलम को भी किया अरेस्ट।।
23 फरवरी को टायरों से भरे ट्रक को लेकर झारखंड के लिए निकले थे शातिर चोर।।
बीच रास्ते में ही 40 लाख के ट्रक और 60 लाख कीमत के टायरों का लगा दिया ठिकाने।।
SSP उधमसिंहनगर मंजुनाथ टीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।
1 करोड़ कीमत के ट्रक और टायरों की बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को SSP ने किया सम्मानित।।




