देहरादून
SSP के सख्त निर्देश अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ एक्शन में दून पुलिस

देहरादून
हरिद्वार जहरीली शराब कांड के बाद दून में बढ़ाई गई सख्ती।।
SSP दलीप सिंह कुँवर ने अवैध शराब बेचने वालों पर शिकंजा कसने के दिए निर्देश।।
हरियाणा पंजाब से होने वाली शराब की तस्करी पर पूरी तरह रोक लगाने के निर्देश।।
दून के सभी एंट्री बॉर्डर चौकियों को सतर्क और चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश।।
आसरोड़ी,कुल्हाल,रायवाला बॉर्डर पॉइंट पर बढ़ाई गई सख्ती।।
साथ ही शहरी क्षेत्र में भी अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर गुंडा और गैंगेस्टर एक्ट में कार्यवाही के निर्देश।।
पूर्व में हुई घटना न दोहरे इसीलिए एतिहातन एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने लिया एक्शन।।




