उत्तराखंडऊधमसिंह नगर
तराई इलाके के लोगों से SSP का सीधे संवाद,परिजनों और युवाओं से भी मित्र पुलिस की ये अपील

उधमसिंहनगर में सोशल आउटरीच प्रोग्राम के तहत मीटिंग।।
तराई इलाकों के लोगों से एसएसपी मंजुनाथ टीसी का सीधा संवाद।।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों के साथ ही कई गांवों के प्रधानों के साथ समन्वय मीटिंग।।
वर्तमान परिस्थितियों में कट्टरपंथी विचारधारा से दूर रहने की युवाओं से अपील।।

सोशल मीडिया पर आने वाली भ्रामक प्रचार प्रसार से बचने और सजग रहने की कही बात।।
इसके साथ ही बाहरी व्यक्तियों द्वारा चलाए जा रहे मुहिम से भी दूर रहने की युवाओं से की अपील।।
किसी भी प्रकार की भ्रामक पोस्ट संदेश सोशल मीडिया पर दिखने पर स्थानीय पुलिस को दें सूचना…SSP मंजुनाथ टीसी
वही परिजनों को अपने बच्चों से लगातार संवाद बनाए रखने के लिए भी कहा गया।।
ताकि बच्चे किसी भी तरह से नशे और अन्य बुरी आदतों से बचे रहे और अपने उज्जवल भविष्य पर ज्यादा ध्यान दें।।




