15 दिनों तक पश्चिम बंगाल में डेरा डाले रही STF को मिली बड़ी सफलता

उत्तराखंड STF की मेहनत लाई रंग, मिली बड़ी सफलता।।
15 दिनों तक पश्चिम बंगाल और बिहार में डेरा डाले रही उत्तराखंड एसटीएफ।।
पश्चिम बंगाल में छिपे बैठे शातिर साइबर ठग को पकड़ लाई STF।।

हल्द्वानी के रिटायर्ड डॉक्टर से ट्रेज़री अफसर बनकर ठगे थे 10 लाख 50 हजार रुपए।।
पेंशन देयकों के भुगतान करवाने के नाम पर की थी धोखाधड़ी।।
हल्द्वानी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कर रहा था धोखाधड़ी के मामलें की जांच।।
बिहार का रहने वाला है आरोपी अभिषेक शॉ पूर्व में भी जा चुका है साइबर क्राइम के मुकदमे में जेल।।
अरेस्ट होते ही साइबर ठग बोला सोचा नही था को उसे कोई पकड़ भी सकता है।।
क्योंकि पुलिस के रडार से बचने के लिए अपनाता था नए नए हथकंडे।।
15 दिनों तक पश्चिम बंगाल और बिहार में डेरा डाली रही STF ने बारीकी से जुटाई थी जानकारी।।
कोलकाता से अरेस्टिंग के बाद ट्रांजिट रिमांड पर लाई उत्तराखंड।।
STF ने आरोपी से बरामद किए 15 मोबाइल फोन,16 सिम कार्ड,6 डेबिट कार्ड।।
SSP एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।




