
देहरादून
DGP अशोक कुमार ने अधिकारियों के साथ कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग।।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी जिलों के प्रभारी और सेनानायक रहे मौजूद।।
उत्तराखंड पुलिस एप, MDT के इस्तेमाल,CCTNS,भू-माफियाओं और ईनामी अरेस्टिंग पर की समीक्षा बैठक।।
स्मार्ट पुलिसिंग को बताया बड़ा कदम आम जनता को बेहतर सुविधा प्रदान करना एप का उद्देश्य।।
पीपल फ्रेंडली और पारदर्शी पुलिसिंग के लिए एप का व्यापक प्रचार प्रसार की भी बताई जरूरत।।
वाहन चोरी और गुमशुदा वस्तु की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए थानें स्तर पर लोगों को प्रोत्साहित करने की कही बात।।
आने वाले समय में वाहन चोरी और ऑफलाइन गुमशुदगी दर्ज करने वाले थानेदारों पर होगी कार्यवाही.. DGP
साथ ही सरकारी निजी भूमियों पर अवैध कब्जा करने वाले माफियाओं को चिंहित गुंडा एक्ट और जिला बदर की कार्यवाही करने के निर्देश।।
साथ ही सोशल मीडिया पर विभाग और सरकार की छवि धूमिल करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी होगी कार्यवाही।।
विवेचक द्वारा पारदर्शिता लाने के लिए साक्ष्य संकलन टूल्स टैबलेट का विवेचना में शत प्रतिशत करें इस्तेमाल।।
इसके साथ ही अन्य तमाम बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए दिए अहम दिशा निर्देश।।




