
घर मे घुस बंधक बना बदमाशों ने की डकैती।।
परिवार वालों को बैठा कर बदमाशों ने खंगाला पूरा घर।।
सूत्रों के मुताबिक 6 बदमाश दिन के वख्त घर मे हुए थे दाखिल।।
जानकारी के मुताबिक चाकू और असलहा लेकर दाखिल हुए थे बदमाश।।
भाजपा नेता के रिस्तेदार बताए जा रहा पीड़ित परिवार।।
डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के मैन चौराहे के पास की बताई जा रही घटना।।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर SSP,SP देहात सहित भारी पुलिस बल।।
बदमाशों की तलाश में शहर के सभी बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा।।
शहर भर में बढ़ाई नाकाबंदी रेलवे स्टेशन बस स्टैंड पर चैकिंग अभियान।।
संदिग्धों की तलाश में हर आने जाने के वाले वाहनों को किया जा रहा चेक।।
बदमाश घर से क्या क्या लूट ले गए है अभी इस बारे में कोई जानकारी स्पष्ट नही हो सकी है।।




