देहरादून
नशे की लत ने बनाया चोर अब पहुंचे सलाखों के पीछे,3 लाख कीमत की साइकिलें बरामद

नशे की लत ने बनाया चोर,सिर्फ साइकिलों की ही करते थे चोरी।।
शहर भर के अलग अलग इलाकों से की गई थी साइकिलें चोरी।।
पकड़े गए नशे के आदि आरोपियों से चोरी की कुल 19 साइकिलें बरामद।।
बसंतविहार के टी स्टेट के खंडहर में छिपा कर रखी गई थी चोरी की साइकिलें।।
बरामद साइकिलों की अनुमानित कीमत 3 लाख रुपए।।
आरोपी सौरभ अरोड़ा और राजा को पुलिस ने किया अरेस्ट।।
थानें में मिली शिकायत के बाद 63 CCTV खंगालने के बाद मिला सुराग।।
SP सिटी सरिता डोभाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।




