ऊधमसिंह नगर
पुलिस कर्मचारियों की फिटनेस के मद्देनजर खोला गया मॉडल फिटनेस सेंटर

अब ऊधमसिंहनगर की पुलिस लाइन खोला गया न हाईटेक जिम।।
पुलिस कर्मचारियों को शारीरिक,मानसिक फिट रखने के लिए है ये हाई टेक जिम।।
SSP मंजुनाथ टीसी के द्वारा जिम का किया गया उद्घाटन।।
अब जिले के तमाम दारोगा पुलिस कर्मी खुद को कर सकेंगे शारीरिक फिट।।
SSP के मुताबिक सीएसआईआर स्कीम के तहत बनाया गया जिम।।
मॉडल फिटनेश सेंटर में अत्याधुनिक मशीनें,मॉडर्न डम्बल, ट्रेडमिल,मल्टी स्टेशन ट्रेनर,सहित अन्य हाईटेक मौजूद।।
इस मॉडल फिटनेस सेंटर का पुलिस परिवार भी उठा सकते है लाभ।।




