उत्तराखंड के इस IPS ने गरीब अनाथ बच्चों के साथ मनाया नया साल

उत्तराखंड के इस IPS ने गरीब और अनाथ बच्चों के साथ अलग अंदाज में मनाया नया साल।।
अपनी पत्नी के साथ नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास पहुंचे थे एसएसपी दलीप सिंह कुँवर।।
छात्रावास में रहने वाले 110 छात्राओं के साथ बिताया SSP दलीप सिंह कुँवर और उनकी पत्नी ने बिताया समय।।
IPS दलीप सिंह कुँवर के जन्मदिन पर दो दिन पहले भी छात्रावास पहुंची थी उनकी पत्नी।।
SSP के जन्मदिन पर छात्रावास की बालिकाओं को गर्म टोपी,दस्ताने और गर्म जुराबें किए थे वितरित।।
जन्मदिन पर बच्चों के द्वारा की गई इच्छा को पूरी करने के लिए ही आज नए साल पर चोकेल्ट और केक लेकर पहुंचे थे छात्रावास।।
छात्रावास में रहने वाली 7 छात्राओं के जन्मदिन पर SSP ने कटवाया केक।।
सभी बच्चों को वितरित करवाई खाद्य सामग्री।।
अब 26 जनवरी को SSP दलीप सिंह कुँवर और उनकी पत्नी छात्रावास में बच्चों के साथ करेंगे लंच।।




