पौड़ी गढ़वाल
बारातियों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त,राहत बचाव कार्य जारी,सीएम खुद कर रहे मोनेटरिंग

पौड़ी
हरिद्वार से कड़ागांव जा रही बारातियों से भरी बस हुई दुर्घ्गनाग्रस्त।।
बस में सवार बताए जा रहे लगभग 40 बाराती।।
6 बरातियों की मौत की खबर अन्य के लिए रेस्क्यू जारी।।
पौड़ी जिले के बीरोंखाल क्षेत्र में अनियंत्रित बस गिरी गहरी खाई में।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और SDRF की टीम।।
श्रीनगर,कोटद्वार, सतपुली और रुद्रपुर से SDRF की रेस्क्यू टीमें घटनास्थल पर भेजी गई है।।
घटनास्थल के लिए तीन एम्बुलेंस पहुंची घायलों को पहुंचाया जा रहा अस्पताल।।
बस हादसे का अपडेट लेने सचिवालय कंट्रोल रूम पहुंचे सीएम धामी।।
डीएम पौड़ी को दिए राहत1 बचाव कार्य के निर्देश।।
शासन स्तर से पहुंचाई जाएगी हर संभव मदद,जल्द से जल्द राहत बचाव कार्य किया जाए पूरा।।
घायलों के उचित उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश।।




