देहरादून
आज फिर बाजार में खरीदारी करती महिला का पर्स छीनने की घटना..आप भी रहे सावधान

अगर आप भी बाजार में खरीदारी कर रहे है तो जरा संभल कर।।
क्योंकि झपटामार कर आपका कीमती सामान ले जाने वाले सक्रिय।।
आज कैंट कोतवाली के डाकरा बाजार में दिन दहाड़े युवक ने महिला का छीना पर्स।।
जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक आरोपी युवक लोगों की नजरों से हो गया ओझल।।
पीड़ित महिला ने कंट्रोल रूम को दी सूचना तलाश में जुटी पुलिस।।
कैंट कोतवाली के डाकरा बाजार की घटना।।




