
दून में चली तेज हवाओं से कई जगह गिरे पेड़।।
पेड़ और होर्डिंग्स गिरने से देर रात बाधित हूआ प्रेमनगर सड़क मार्ग।।
राहगीर ने वीडियो बनाकर किया शेयर..आप भी भेज सकते हैं अपने नाम के साथ फोटो वीडियो इस नंबर पर(7017179249)…
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से हटवाए पेड़।।
इसी तरह शहर भर के अलग अलग इलाकों में पेड़ गिरने की सूचना।।
सड़क बाधित होने के चलते लोगों को करना पड़ा परेशानी का सामना।।




