
गौकशी करने वालों के खिलाफ एक्शन में दून पुलिस ।।
पशुओं का अवैध कटान करने वालों के साथ ही बेचने वालों पर भी होगी कार्यवाही.. SSP अजय सिंह
IG गढ़वाल से आई गोपीनय सूचना पर दून पुलिस ने लिया एक्शन।।
दून के मुस्लिम कॉलोनी में हो रहे पशु कटान पर पुलिस की रेड।।
मौके से 200 किलो पशु मांस 6 जीवित पशुओं को किया बरामद।।
छापेमारी के दौरान पशुओं का अवैध कटान करने वाले 4 आरोपी अरेस्ट।।
पकड़े गए चारों आरोपियों के खिलाफ 429,11 पशु क्रूरता में मुकदमा दर्ज।।
वही कटान के लिए लाए गए 6 जिंदा पशुओं को भिजवाया गया कांजी हाउस।।




