ऊधमसिंह नगर
उधमसिंहनगर SSP की युवाओं से अपील,संवैधानिक तरीके से रखें अपनी बात

उधमसिंहनगर
उधमसिंहनगर SSP मंजुनाथ टीसी ने भी की आंदोलन करने वाले युवाओं से अपील।।
आंदोलन के लिए हिंसा नही अहिंसा का अपनाए रास्ता।।
प्रोटेस्ट करने से पहले जिला प्रशासन और पुलिस को दें सूचना।।
अग्निपथ स्कीम की सही जानकारी के लिए नजदीकी आर्मी कैम्पस में कर सकते है संपर्क।।
संवैधानिक तौर पर शांतिपूर्ण ढंग से रखें अपनी बात तो पुलिस प्रसाशन आपके साथ।।
कानून व्यवस्था का रखें ध्यान,आपके आंदोलन से आम जनता या सरकारी संपत्ति को न हो नुक्सान…SSP उधमसिंहनगर




