
राजधानी में सक्रिय बदमाशों के खिलाफ कप्तान ने खोला मोर्चा
राष्ट्रपति भ्रमण और परेड की व्यस्तता के बीच कानून व्यवस्था पर भी SSP की कड़ी नजर।।
SSP अजय सिंह के निर्देशों पर कोतवाली पुलिस ने 48 घंटे में किया लूट का खुलासा।।
डालनवाला और पटेलनगर में हुई लूट की घटनाओं के खुलासे के लिए 24 घन्टे का दिया अल्टीमेटम।।
दोनों थानों में हुई घटनाओं के खुलासे के लिए SSP ने गठित की विशेष टीम।।
बन्नू स्कूल के पास युवतियों से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वालों को ट्रेस कर रही पुलिस।।
बदमाशों की तलाश में पुलिस खंगाल रही आसपास के CCTV फोटेज।।




