टिहरी गढ़वाल
गहरी खाई में गिरी अनियंत्रित कार 3 की मौके पर मौत घायलों को पहुंचाया अस्पताल

टिहरी
टिहरी में नीर गुड्डू के पास अनियंत्रित कार हुई दुर्घटनाग्रस्त।।
गहरी खाई में जा गिरी अनियंत्रित टैक्सी नंबर की कार।।
सूचना मिलते ही रेस्क्यू के लिए पहुंची SDRF की टीम।।
कार में फसे 3 घायलों को पहुंचाया अस्पताल।।
जबकि तीन कार सवारों की मौके पर ही हुई मौत।।
मृतकों के शवों की बरामदगी के लिए रेस्क्यू जारी।।
हालांकि अभी तक कार किन कारणों से दुर्घटनाग्रस्त हुई ये स्पष्ट नही हो सका है।।




