उत्तराखंड
2025 तक नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए एक्शन में उत्तराखंड पुलिस

2025 तक नशा मुक्त प्रदेश बनाने को लेकर एक्शन में मित्र पुलिस।।
राज्य स्तर पर गठित ANTF ने पकड़ा मादक पदार्थ को थाना चौकी प्रभारी होंगे सस्पेंड..DGP
ANTF द्वारा की गई कार्यवाही की होगी मासिक समीक्षा।।
राज्य स्तर पर गठित ANTF ने अगर किसी क्षेत्र से पकड़ा मादक पदार्थ तो होगी कार्यवाही।।
संबंधित थाना चौकी प्रभारियों की होगी जवाबदेही।।
अगर किसी भी पुलिस कर्मी की नशा तस्करों से सामने आई संलिप्ता तो होगी कड़ी कार्यवाही।।DGP
जिला स्तर पर गठित ANTF में प्रभावी कार्यवाही के लिए काबिल कर्मियों को तैनात करने के निर्देश।।
वही नशे के कारोबार से कमाई गई अवैध संपत्ति को जब्त और PIT NDPS और गैंगेस्टर के तहत की जाएगी कड़ी कार्यवाही… DGP अशोक कुमार




