उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड STF का एक और बड़ा धमका,फर्जी आधार,प्रमाणपत्र बनाने वाले CSC सेंटर का भंडाफोड़

देश में बैठे चंद रुपयों के लालच में देश की सुरक्षा के साथ कर रहे खिलवाड़।।

पैसों के इशारों पर कोई भी बनवा सकता है यहाँ फर्जी आधार,वोटर कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र।।

एसटीएफ ने किया एक और फर्जी आधार सेंटर का भंडाफोड़।।

सेलाकुई स्थित सीएचसी के संचालक सहित एक साथ ऑपरेटर भी अरेस्ट ।।

शातिर चालबाज कई फर्जी वेबसाइटों के जरिए तैयार कर रहे थे,जाली जन्म प्रमाण पत्र।।

आधार सेंटर से कई व्यक्तियों के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र,आधार कार्ड भी किए गए बरामद।।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के अंतर्राज्यीय गिरोह के साथ हैं संपर्क।।

एयरटेल पेमेंट बैंक की फर्जी मोहर के साथ कई व्यक्तियों के सत्यापन प्रपत्र को भी किया गया बरामद।।

पकड़े गए कॉल सेंटर के आरोपियों के बिहार झारखंड के साथ जुड़े तार।।

इदरीश खान शाहजहांनपुर और रोहिल मलिक सेलाकुई का है रहने वाला।।

कई राज्यों के अस्पतालों की मोहरे,जाली जन्म प्रमाणपत्र,26 व्यक्तियों के आधार कार्ड भी बरामद।।

बिहार, झारखंड में बैठे शातिर बनाते है फर्जी वेबसाइट।।।

SSP STF आयुष अग्रवाल का दावा जल्द ऐसे ही अन्य फर्जीवाड़ा करने वालों की होगी धरपकड़।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button