देहरादून
क्या कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले IFS अफसरों पर होगी कार्यवाही ?

देहरादून।।
FRI परिसर में कोरोना संक्रमित IFS अधिकारियों के द्वारा नियम उल्लंघन का मामला।।
DM देहरादून ने इंद्रा गाँधी राष्ट्रीय वन अकादमी से माँगा स्पष्टीकरण।।
बिना किसी सूचना के आखिर कैसे कोरोना संक्रमित अधिकारियों को FRI में प्रवेश दिया गया।।DM
ट्रेनिंग पर गए IFS अधिकारियों में कोरोना संक्रमण की दिल्ली में ही हो चुकी थी पुष्टि।।
नियम अनुसार संक्रमित व्यक्तियों को होम आइसोलेशन या संस्थागत आइसोलेशन में रखना चाहिए था।।DM
कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर क्यों न अमल में लाई जाए सुसंगत अधिनियम के तहत कार्यवाही।।DM दून




