12 घंटे के भीतर रायपुर पुलिस ने बरामद की चोरी की कार 2 चोर अरेस्ट

रायपुर पुलिस ने 12 घंटे में धरदबोचे कार चोर।।
कल सांय काल के वख्त तरला आमवाला निवासी संदीप ने पुलिस को दी थी सूचना।।
पीड़ित के मुताबिक घर के बाहर खड़ी कार चोरी कर फरार हो गए थे शातिर चोर।।
चोरों की तलाश में रायपुर पुलिस ने खंगाले आसपास लगे 35 CCTV कैमरे।।
आसपास के इलाके में चलाए गए सत्यापन अभियान के जरिये भी जुटाई गई जानकारी।।
CCTV में देखें कार चोरों की तलाश में मिली सफलता।।
डांडा लखोण्ड से रायपुर की पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को किया अरेस्ट।।
जंगल में छिपाई गई चोरी की आल्टो कार भी पुलिस ने की बरामद।।
अगर समय रहते पुलिस की एक्टिव कार्यवाही के चलते धरे गए चोर।।
सहारनपुर जाकर कार बेचने की फिराक में थे दोनों चोर।।
जानकारी के मुताबिक नशे के आदि है नईम और ऋषभ।।
नशे की लत को पूरा करने के लिए ही घर के बाहर खड़ी कार को किया था चोरी।।
रायपुर थाना क्षेत्र के डांडा लखोण्ड से 10 अप्रैल को चोरी हुई थी कार।।




