
महाविद्यालयों में CUET के माध्यम से प्रवेश न ले पाने वाले छात्रों का भविष्य अधर में।।
12वी पास कर चुके गरीब परिवारों के छात्रों के प्रवेश के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाने की मांग।।
ताकि DAV, DBS, SGRR और MKP महाविद्यालयों में छात्र छात्राओं को मिल सके दाखिला।।
जिलाधिकारी देहरादून को ज्ञापन सौंप छात्र हितों में निर्णय लेने की रखी मांग।।
युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष पारस गोयल ने छात्र हितों में उठाई आवाज।।




