
मुख्यमंत्री ने आदेश दिए हुए हैं कि कोई भी फरियादी थाने और चौकी में जाए और उसकी अगर कोई भी दरोगा शिकायत पर कार्रवाई न करें तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने सभी जिलों के प्रभारियों को आदेश दिया हुआ है कि अगर थाने चौकिया में कोई भी फरियादी आए तो उसे तत्काल इंसाफ दिलाया जाए और आरोपी चाहे कितना भी बड़ा हो और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए क्योंकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का साफ विजन है कि न्याय सबको मिलना चाहिए आज आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप के पास एक फरियादी पहुंचा और उसने बताया कि कैंट इलाके थाने के इलाके में एक डॉक्टर द्वारा उस पर एक हमला किया गया था। और उसे हमले में चोटे आई थी। जिसका मुकदमा उसने वहां थाने में लिखवाया था लेकिन पुलिस ने आज तक उसमें कोई गिरफ्तारी नहीं की आईजी को जैसे ही फरियादी ने यह बताया तो आईजी का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने कैंट कोतवाल को इस मामले में कड़ी फटकार लगाई।और और डॉक्टर की गिरफ्तारी करने के सख्त आदेश दिए आईजी के इस तेवर से यह बात साफ हो गई कि अब कोई भी थाना प्रभारी या चौकी प्रभारी किसी मामले में पीड़ित को न्याय देने के लिए आगे नहीं आएगा तो उसे इसी तरह से आईजी के खौफ का भाजन होना पड़ेगा ।




