उत्तराखंडदेहरादून

सगी बुआ का दामाद निकला लूट का मास्टरमाइंड पुलिस ने पाँच को किया अरेस्ट

The emerging gang from Muzaffarnagar was wiped out in Dehradun.

SSP की सटीक रणनीति से मुजफ्फरनगर का उभरता गैंग देहरादून में नेस्तनाबूद।।

घर का भेदी ही निकला लूट की घटना का मास्टरमाइंड।।

जमीन के सौदे से आने वाली रकम के बारे में पाँच बदमाशों ने वारदात को दिया था अंजाम।।

अवैध तमंचे और चाकू के बल पर घर से नकदी और ज्वैलरी ले फरार हो गए थे बदमाश।।

पुलिस की तफ्तीश में पीड़ित का बहनोई निकला लूट का मास्टरमाइंड।।

पटेलनगर पुलिस ने बहनोई सहित पाँच बदमाशों को किया अरेस्ट।।

91 हजार रुपए,2 अवैध तमंचे,4 जिंदा कारतूस,2 चाकू भी बरामद।।

जमीन के सौदे के बाद बयाने के 1 करोड़ों 80 लाख की रकम आने का था अनुमान।।

पुलिस ने ज्वैलरी की बरामदगी के लिए न्यायालय से लिया जाएगा पीसीआर।।

पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के वन विहार मेहुवाला की थी घटना।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button