
युवती की गला रेत कर हत्या,हाइवे के पास पड़ा मिला शवा।।
मृतक युवती आरती कल घर मे अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाने की बात कह कर निकली थी।।
जानकारी के मुताबिक युवती की हत्या करने वाले युवक ने भी की आत्महत्या।।

चीला नहर में छलांग लगाकर मौत को लगाया गले।।
शैलेन्द्र बताया जा रहा आरोपी युवक का नाम।।
सूचना मिलते ही एसपी देहात लोकजीत सिंह सहित स्थानीय पुलिस बल मौके पर।।
शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम की कार्यवाही जारी।।
SSP अजय सिंह ने भी मौके पर पहुंच घटनानस्थल का लिया जायजा।।
हत्या के बाद आत्महत्या करने वाले युवक के शव की भी तलाश में जुटी।।
युवक ने किन कारणों के चलते की युवती की हत्या पुलिस जुटा रही जानकारी।।
मृतक युवती के पिता उत्तराखंड पुलिस में दारोगा के पद पर बताए जा रहे तैनात..सूत्र
रायवाला थाना क्षेत्र के छिद्रवाला तीन पानी की घटना।।




