ऊधमसिंह नगर
गैंगेस्टर के मुकदमे में फरार चल रहा 15 हजार का ईनामी अरेस्ट

UDN पुलिस ने धरदबोचा 15 हजार का फरार ईनामी।।
जमानत पर रिहा होने के बाद फरार चल रहा था आरोपी सुनील उर्फ गोलू।।
आरोपी पर कई मोटरसाइकलें चोरी करने के दर्ज है मुकदमे।।
बाजपुर,दिनेशपुर,काशीपुर और केलाखेड़ा थानें में दर्ज है मुकदमे।।
आरोपी सुनील उर्फ गोलू गैंगेस्टर के मुकदमे में चल रहा था फरार।।
SSP ऊधमसिंहनगर मंजुनाथ टीसी द्वारा आरोपी पर रखा गया था 15 हजार का ईनाम।।
केलाखेड़ा थाना पुलिस ने केलाखेड़ा के थापकनग्ला इलाके से किया अरेस्ट।।
SSP मंजुनाथ टीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।




