ऊधमसिंह नगर
UDN पुलिस ने किया राईस मील लूट का खुलासा मील कर्मचारी ही निकला राजदार

ऊधमसिंहनगर पुलिस ने किया राईस मील में हुई लूट का खुलासा।।
मील में काम करने वाला नौकर सुनील ही निकला राजदार।।
अपने साथियों के साथ मिलकर बनाई थी लूट की योजना।।
मील के चौकीदार पर जानलेवा हमला कर दिया था घायल।।
चौकीदार को घायल करने के बाद मील के दराज में रखे 65 हजार लूट हो गए फरार।।
SSP मंजुनाथ टीसी ने मामलें की गंभीरता देखते हुए संभाली कमान।।
राईस मील में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले कमर्चारी सुनील सहित 4 बदमाश अरेस्ट।।
वीरेंद्र उर्फ सोनू सपेरा,अंकुश गुप्ता,करन सक्सेना और सुनील अरेस्ट।।
वही करन,अंकुश और वीरेंद्र से एक एक 315 बोर का तमंचा 6 कारतूस, 40 हजार बरामद।।
पूरे मामलें के खुलासे में अहम भूमिका निभाने वाले कर्मचारी को किया सम्मानित।।
SSP मंजुनाथ टीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।




