देहरादून
देर रात से हो रही बरसात से कई जगह जल भराव,मालदेवता मार्ग पर फिर मलबा आने से हुआ बाधित

देहरादून।।
राजधानी में देर रात से लगातार हो रही बरसात।।
शहर के कई इलाकों में हुआ जल भराव।।
नदी नालों में बढ़ा बरसाती पानी का जलस्तर।।
तो मालदेवता मार्ग पर फिर आया मलबा,सड़क मार्ग हुआ बाधित।।
सड़क से मलबा हटाने के लिए लगाई गई जेसीबी।।
बीते दिनों में हुई बरसात के बाद भी सड़क मार्ग पर आया था मलबा।।




