ऊधमसिंह नगरक्राइम
दलजीत हत्याकांड का 24 घंटो में खुलासा 5 आरोपी अरेस्ट

दलजीत हत्याकांड का उधमसिंहनगर पुलिस ने किया खुलासा।।
पटाखे फोड़ने को लेकर दलजीत और गुरवीर सिंह के साथियों के बीच हुआ था विवाद।।
दलजीत हत्याकांड में शामिल गुरवीर सिंह,कंवल सिंह,अमनदीप,प्रभजोत और जतिन वर्मा अरेस्ट।।
सभी आरोपियों को घटना के 24 घंटो में मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के पास से आरोपियों को किया अरेस्ट।।
हत्या में इस्तेमाल किया गया पिस्टल और 3 खोखा कारतूस भी बरामद।।
गुरवीर सिंह ने ही दलजीत पर किए थे तीन राउंड फायर।।
रुद्रपुर के पंतनगर थाना क्षेत्र में 25 अक्टूबर की देर रात हुई थी घटना।।
हत्याकांड के खुलासे के लिए SSP द्वारा SP सिटी,SP क्राइम के नेतृत्व में बनाई गई थी कई टीमें।।
दलजीत के हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को SSP की तरफ से दस हजार का ईनाम।।
SSP मंजुनाथ टीसी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी गई जानकारी।।




