
हरिद्वार
नकली दवाओं के सौदागर को STF ने दबोचा।।
लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी पंकज राणा था दस हजार का ईनामी।।
हरिद्वार के भगवानपुर में STF ने की थी नकली दावा बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा।।
STF की छापेमारी की कार्यवाही के बाद से ही आरोपी पंकज चल रहा था फरार।।
न केवल उत्तराखंड बल्कि देश भर में आरोपी कर रहा था नकली दवाओं की सप्लाई।।
STF की कार्यवाही से नकली दवा बनाने वालों में बढ़ा कानून का डर।।




