
नकली दवा फैक्ट्री प्रकरण में दून पुलिस की दिल्ली में बडी कार्यवाही।।
20 लाख कीमत की लगभग डेढ लाख नकली टैबलेट्स और कैप्सूलों को दिल्ली में किया जब्त।।
नकली दवाइयों को सप्लाई करने से सम्बन्धित दस्तावेज भी किए गए बरामद।।
देश भर में अन्य राज्यों के 44 स्थानों पर नकली दवाइयों की गई थी सप्लाई।।
देहरादून पुलिस द्वारा की जा रही जाँच के दौरान पूर्व में किया गया था चिन्हित।।
नकली दवाओं को जब्त करने के लिए SSP अजय सिंह द्वारा बनाई गई थी स्पेशल टीम।।
नकली दवा रैकेट के देश व्यापी नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए प्रकरण की तह तक जाना पुलिस की प्रार्थमिकता।।
अभियुक्तों द्वारा सप्लाई की गई नकली दवाओं को आम जन तक पहुंचने से रोकना और नकली दवाइयों की बरामदगी के प्रयास जारी।।
SSP अजय सिंह के मुताबिक आम जनता की जान से खिलवाड़ करने वाले रैकेट में शामिल किसी भी अपराधी को नहीं बख्शेगी दून पुलिस।।।




