April 26, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

नानकमत्ता हत्याकांड को लेकर SSP सख्त,ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के लिए रेड अलर्ट मोड़ पर UDN पुलिस

नानकमत्ता हत्याकांड को लेकर एसएसपी मंजुनाथ टीसी सख्त,मामले के खुलासे के लिए दिए सख्त निर्देश।

SSP मंजुनाथ टीसी के निर्देशों पर पूरा जिला रैड अलर्ट मोड पर।।

जिले में अगले आदेश तक सभी प्रकार की छुट्टियां और नाईट पास रद्द।।

रात भर ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान चलाने के निर्देश।।

सभी थाना,कोतवाली में शत प्रतिशत पुलिस बल रहेगा उपलब्ध तथा सभी कमरबंदी की हालत में रहेंगे।।

थाना प्रभारी/ चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र में भ्रमण शील रहेंगे तथा कानून व्यवस्था प्रभावित करने वालों के खिलाफ प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही के निर्देश।।

सभी थाना / चौकी प्रभारी स्वयं रात भर गश्त/ पेट्रोलिंग कर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करेंगे तथा संदिग्धों से पूछताछ करेंगे।

सभी अपने अपने क्षेत्र में पड़ने वाले सभी धर्मो के धर्म गुरुओं से समन्यव स्थापित कर क्षेत्र में शांति बनाए रखने हेतु करेंगे अपील।।

किसी संस्था की संपत्ति को लेकर वर्तमान में कोई विवाद प्रकाश में आया है तो इस संबंध में तत्काल प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करें… SSP

किसी भी प्रकार घटना घटित होने पर संबंधित थानाध्यक्ष/ चौकी प्रभारी के विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी,जो निलंबन तक की होगी।।