
देहरादून में एक दर्जन झोपीडियो में लगी भीषण आग।।
आग में जलकर सभी झोपड़ियों हुई खाक।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और दमकल कर्मी।।
कड़ी मसक्कत के बाद झोपीडियो में लगी आग पर पाया काबू।।
पुलिस के मुताबिक झोपड़ियों में रहने वाले सभी परिवार सुरक्षित।।
जानकारी के मुताबिक तांबा निकालने के लिए जलाई थी तार।।
तार जलाने के लिए लगी आग से झोपड़ी में पकड़ी आग ने लिया विकराल रूप।।
शहर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मण चौकी क्षेत्र का है मामला।।




