देहरादून
कैंट बोर्ड के बाबू को CBI ने रिस्वत लेते किया अरेस्ट,कार्यालय अधीक्षक को भी लिया हिरासत में

देहरादून
कैंट बोर्ड दफ्तर में CBI की कार्यवाही।।
रिस्वत मांगने की शिकायत पर CBI पहुंची थी कैंट बोर्ड।।
दफ्तर में तैनात बाबू रमन कुमार अग्रवाल को 25 हजार रिस्वत लेते किया अरेस्ट।।
कार्यालय अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार को भी CBI ने लिया हिरासत में।।
आरोपी बाबू के मुताबिक कार्यालय अधीक्षक के कहने पर ली थी रिस्वत।।
पीड़ित से नक्सा पास करवाने की एवज में मांगी जा रही थी रिस्वत।।
CBI कार्यालय अधीक्षक से भी कर रहे मामलें की पूछताछ।।
आरोपी बाबू द्वारा लगाए गए आरोपों की जुटा रही CBI जानकारी।।
इसके साथ ही दफ्तर में सीबीआई खंगाल रही दस्तावेज।।
कैंट इलाके में स्थित है कैंट बोर्ड का कार्यालय।।




