December 23, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

UDN पुलिस ने 10 साल पहले हुए हत्याकांड किया खुलासा आरोपी सहित 2 अरेस्ट

10 साल पहले हुए हत्याकांड का ऊधम सिंह नगर पुलिस ने किया खुलासा।।

10 वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश में मरे गैंगेस्टर व कुख्यात अपराधी को जिंदा पकड़ लाई ऊधम सिंह नगर पुलिस।।

आरोपी मुकेश यादव ने अपने सभी मुकदमें खत्म करवाने के लिए रचा था कांड।।

गांव के रहने वाले मनिंदर को साथ लेकर आया रुद्रपुर।।

देर रात तक शराब पिलाने के बाद सर पर वार कर की थी हत्या।।

शव की पहचान न हो सके तो ट्रक के नीचे फेंक कुचलवा दी थी बॉडी।।

मृतक की जेब मे अपने परिजनों के नम्बर लिखी डायरी रख पुलिस को किया था गुमराह।।

अपने परिजनों से करवाई थी खुद का शव होने की पुष्टि।।

आरोपी ने पहले से ही रच ली थी हत्या की शाजिस।।

दोस्त की निर्मम हत्या कर उसके शव का अपने नाम से करवाई पहचान।।

परिवार वालों से पंचायतनामा करवाकर स्वयं का बनवाया था मृत्यु प्रमाण पत्र ।।

हत्याकांड में आरोपी का साथ देने वाले दूसरे आरोपी को भी किया गया अरेस्ट।।

मामले में अन्य लोगों की भूमिका की भी करवाई जाएगी जांच।

एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने खुलासा करने वाली टीम को 2500 ईनाम देने की घोषणा।।