
उत्तराखंड की लोक संस्कृति और पहाड़ी विरासत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सुनारीका गोल्ड एंड डायमंड के नए ज्वैलरी शो रूम का शुभारम्भ रविवार को राजपुर रोड, जाखन, देहरादून में किया गया। यह शो रूम उत्तराखंड की परंपराओं और लोक कला से प्रेरित ज्वैलरी के लिए जाना जाएगा।

शो रूम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अशोक बंसल, रोशन लाल मित्तल और बाबू लाल बंसल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर राजनीतिक, सामाजिक और व्यापार जगत से जुड़े कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम स्थल को पहाड़ी संस्कृति और पारंपरिक सजावट से सजाया गया था।
इस शो रूम में उत्तराखंड की पारंपरिक नथ, गलोबंद, पौंची, देवी-देवताओं से प्रेरित आभूषणों के साथ-साथ सोने, चांदी और डायमंड ज्वैलरी का आकर्षक संग्रह उपलब्ध है।
उद्घाटन के अवसर पर भिटौली कलेक्शन भी लॉन्च किया गया, जो उत्तराखंड की उस परंपरा पर आधारित है, जिसमें मायके से बेटी को उपहार दिए जाते हैं। इस कलेक्शन में परंपरा और आधुनिक डिजाइन का सुंदर मेल देखने को मिलता है।
मुख्य अतिथि अशोक बंसल ने कहा कि सुनारीका का यह प्रयास उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान को आगे बढ़ाने वाला है और इससे स्थानीय कारीगरों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
सुनारीका गोल्ड एंड डायमंड के सीईओ प्रदीप बंसल ने बताया कि यह देहरादून में कंपनी का चौथा शो रूम है। उन्होंने कहा कि सुनारीका उत्तराखंड का पहला ब्रांडेड और हॉलमार्क ज्वैलरी स्टोर है, जो पूरी तरह राज्य की संस्कृति से प्रेरित ज्वैलरी प्रस्तुत करता है।
वहीं दीपांशु बंसल ने कहा कि सुनारीका का उद्देश्य केवल व्यापार नहीं, बल्कि उत्तराखंड की पारंपरिक ज्वैलरी और स्थानीय कारीगरों की कला को नई पहचान दिलाना है।
उद्घाटन समारोह में मौजूद लोगों ने ज्वैलरी की सराहना करते हुए इसे राज्य की संस्कृति और रोजगार को बढ़ावा देने वाला कदम बताया।




