October 18, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

फ्लैट से संदिग्ध बॉक्स में डिवाइस बरामद,परीक्षण के बाद जांच के लिए भेजा एटोमिक रिसर्च सेंटर,रिपोर्ट का इंतजार

देहरादून के एक फ्लैट में रेडियो एक्टिव पदार्थ वाली डिवाइस होने की सूचना पर पुलिस की छापेमारी।।

वही काले रंग के बॉक्स में मौजूद डिवाइस में रेडियो एक्टिव पॉवर आर्टिकल होने की बात और बॉक्स को खुलने पर रेडिएशन का खतरा होना भी बताया ।।

पुलिस ने कमरा सील कर sdrf को बुलाया जिन्होंने बॉक्स की जांच की इसके अलावा पुलिस द्वारा मुम्बई स्थित भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर से संर्पक किया गया।।

जिन्होंने बुलन्दशहर स्थित नरौरा एटॉमिक पावर स्टेशन से संपर्क कर रेडियेशन इमरजेंसी रिसपॉन्स टीम को देहरादून भेजा।।

रेडिएशन इमरजेंसी रिसपॉन्स टीम के द्वारा 3,4 घन्टे तक मसीन का परीक्षण कर रेडियो एक्टिव पदार्थ न होने की बात कही है।।

हालांकि परीक्षण के बाद टीम ने रेडियो एक्टिव पदार्थ तो नही लेकिन कोई केमिकल होने की बात कही।।

डिवाइस को परीक्षण के लिए मुम्बई भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर भेज जांच करने की बात कही।।

सुमित पाठक नाम के व्यक्ति से डिवाइस की खरीद फरोख्त की बात करने आए थे देहरादून।।

वही पुलिस को अब रेडिएशन इमरजेंसी रिसपॉन्स टीम से विस्तृत रिपोर्ट मिलने का इंतजार है।।

फ्लैट में मौजूद मिले 5 लोग सुमित,तबरेज, सर्वर हुसैन, जैद अली,अभिषेसक जैन।।

जिनसे पूछताछ में सहारनपुर निवासी तबरेज आलम से मिलने की बात बताई गई।।

वही फरीदाबाद और दिल्ली के कुछ अन्य लोगों के नाम भी आए सामने जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।।

वही सभी आरोपियों के खिलाफ राजपुर थाने में 270,271,272 की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।।