देहरादून।।
मिशन मर्यादा के तहत दून पुलिस की कार्यवाही।।
पर्यटक स्थल सहस्त्रधारा,मालदेवता,बालावाला और रिंग रोड पर भी चलाया गया अभियान।।
नदी किनारे बैठ शराब पीने,मर्यादा का उल्लंघन और यातायात नियमों को तोड़ने वालों पर लिया एक्शन।।
नेहरुकोलोनी और रायपुर थानें से बनाई गई पांचों टीम द्वारा किए गए 184 पर चालानी कार्यवाही।।
नियमों की धज्जियाँ उड़ाने वालों पर की गई चालानी कार्यवाही।।
जन जागरूकता फैलाने के बावजूद नही सुधर रहे लोग।।
प्रतिबंधित स्थानों पर ही तोड़ते है नियम कानून।।
पुलिस एक्ट में 38,एमवी एक्ट में 34,कोविड के 87, कोटपा में 17 के चालान।।
More Stories
नशा तस्करों के खिलाफ एक्शन मोड़ में उत्तरकाशी पुलिस एक नशा तस्कर अरेस्ट
नेशनल गेम्स की सुरक्षा के मद्देनजर बड़े स्तर पर चलाया गया सत्यापन अभियान 75 संदिग्धों से पूछताछ
केंद्र सरकार ने उत्तराखंड प्रदेश को आपदा प्रबंधन के लिए स्वीकृत किए 1480 करोड़