January 15, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

मित्रता सेवा सुरक्षा के नारे को इस ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने किया चरितार्थ

हरिद्वार।।

ट्रैफिक पुलिस के इस इंस्पेक्टर ने दिया ईमानदारी का परिचय।।

इंस्पेक्टर अखिलेश,सिपाही अर्जुन पाल और देवेंद्र की हो रही चौतरफा तारीफ बढ़ाई मित्र पुलिस की शान।।

ट्रैफिक पुलिस ने निजी अस्पताल के डॉक्टर विवेक कुमार का लौटाया खोया पर्स।।

इंस्पेक्टर अखिलेश को ड्यूटी के दौरान जयराम चौक के पास पड़ा मिला था डॉक्टर का पर्स।।

देहरादून के नामी निजी अस्पताल के डॉक्टर विवेक कुमार का था पर्स।।

डॉक्टर ने पर्स वापस मिलने पर उत्तराखंड पुलिस के इंस्पेक्टर का जताया आभार।।

खाकी ने एक बार फिर मित्रता सेवा सुरक्षा के नारे को किया चरितार्थ।।